मुस्कान ने कराया महाकाल आए दर्शनार्थियों को जलपान
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप मुस्कान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महाकाल मंदिर के बहार दर्शनार्थियों को चाय बिस्कूट प्रदान किये। बाहर से आए करीब 500 यात्रियों ने इसका लाभ लिया।
ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार इस अवसर पर जेएसजीआईएफ मंगल यात्रा के संपादक मनोज सुराणा व जोन कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र जैन की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। साथ ही ग्रुप प्रेसिडेंट आभा राकेश बांठिया, अशोक दरड़ा, संतोष सिरोलिया, सचिव जुली वीरेंद्र गोलेछा, अजय बम्बोरी, देवेन्द्र बम, प्रदीप नाहटा, प्रफुल लोढ़ा, अजित सुराणा, अनिल जैन, संतोष सालेचा, राजेंद्र सेठिया, श्वेता चोपड़ा, मधुलिका सिरोलिया, ज्योति बम, किरण नाहटा विशेष रूप से उपस्थित थे।