top header advertisement
Home - उज्जैन << शीतला माता को आज लगाएंगे छप्पन भोग

शीतला माता को आज लगाएंगे छप्पन भोग


उज्जैन। शारदीय नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री शीतला माता नवयुवक मंडल निजातपुरा द्वारा आज मंगलवार शाम 5 बजे माता को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। साथ ही भजन संध्या एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

       संयोजक प्रकाश राय (बिल्लू) के अनुसार 27 वर्षों से लगातार नवरात्रि के समापन पर मंडल द्वारा महाप्रसादी एवं महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। अमित राय, आकाश राय, हितेश शर्मा, संदीप हनुमन्तैया, गोपाल मालवीय, कैलाश राय, नारायण बाथवी, योगेश शर्मा, प्रेमनारायण शर्मा आदि ने शहर की धर्मप्राण जनता से महाआरती में शामिल होकर धर्मलाभ लेने एवं महाप्रसादी ग्रहण करने की अपील की है। 

Leave a reply