top header advertisement
Home - उज्जैन << थॅलेसिमिया मायनर जांच शिविर में हुई 100 अधिक लोगों की जांच

थॅलेसिमिया मायनर जांच शिविर में हुई 100 अधिक लोगों की जांच


उज्जैन @ सिंधी कॉलोनी स्थित संतराम सिंधी धर्मशाला में सोमवार को थॅलेसिमिया मायनर जांच शिविर का आयोजन किया गया। सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक 100 से अधिक लोगों की जांच की गई। 

सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी लेब थायरोकेयर मुंबई एचपीएलसी मशीन द्वारा जांच की गई। शिविर में महेश सीतलानी, दीपक बेलानी, डॉ. संतोष चांदवानी, मुकेश जेठवानी, संतोष लालवानी, किशोर नागदेवानी, राजकुमार परवानी, नरेन्द्र तवलानी, जितेन्द्र कृपलानी, किशोर मुलानी आदि का सहयोग रहा। 

Leave a reply