top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में हुआ शस्त्र के साथ शास्त्रों का पूजन

बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में हुआ शस्त्र के साथ शास्त्रों का पूजन


उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति  द्वारा विजयादशमी पर्व पर विधि विधान के साथ शस्त्र के साथ शास्त्रों का पूजन किया गया। संस्था अध्य्ाक्ष एवं संयोजक पं. चंदन गुरु ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के पर्व पर संस्था द्वारा बाबा का विशेष पूजन कर आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं विजय मुहूर्त में बाबा के स्वर्ण शिखर पर ध्वज पूजन कर ध्वज अर्पण किया गया। सम्पूर्ण आयोजन ज्योतिषाचार्य पं.श्यामनारायाण व्यास के मार्गदर्शन में किया गया। सायं महाआरती के बाद परम्परानुसार शस्त्र और शास्त्र का पूजन शास्त्रोत रीति से किया गया। इस अवसर पर डॉ. निश्चल यादव, आशुतोष मीणा, प्रणव भावे, पिंकेश देवड़ा, अधिश द्वीवेदी, वरुण गायकवाड, राजेश भाटी, प्रमोद जोशी, विकास गादीया, मनीष रावल, दिनेश रावल, गोपाल दवे, वासुदेव रावल, बालकृष्ण भंसाली, तनिष्क व्यास, नितिन मीणा आदि शहर के गणमान्यजन उपस्थित हुवे।

Leave a reply