top header advertisement
Home - उज्जैन << गांधी जयंती पर मंडी में स्वच्छता सन्देश

गांधी जयंती पर मंडी में स्वच्छता सन्देश


उज्जैन @  2 अक्टूबर 2017  गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कृषि उपज मण्डी उज्जैन में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंडी में सफाई अभियान चलाया गया । मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छता संदेश दिया गया , साथ ही कहा गया कि मंडी उज्जैन में सम्पूर्ण वर्ष स्वच्छता के रूप में मनाया जाएगा । इस अवसर पर विक्रम सिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार,दशरथ बाड़ोलिया, अशोक चौहान, कमल सिंह भैसोदा, मुकेश हरभजनका, शोभाराम मालवीय, अध्यक्ष व्यापारी एसो. दिलीप गुप्ता, सचिव व्यापारी एसो. जितेंद्र अग्रवाल, व्यापारी सदस्य मुकेश हरभजनका, व्यापारी हजारीलाल मालवीय, संतोष गर्ग, मनीष अग्रवाल, राजेंद्र राठौर, अनिल जैन, दिलीप कृपलानी, मंडी अधिकारी महेश शर्मा, प्रवीण चौहान, दीपचंद्र जाटव, रवि सोलंकी, दीपक श्रीवास्तव, सुनील जारवाल, गजेन्द्र मेहता, जयेश तोमर, नरेन्द्र जोशी, विष्णु मालवीय आदि उपस्थित थे |

Leave a reply