top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आवेदन आमंत्रित


उज्जैन @ जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जानकारी दी गई कि मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रावधानों के तहत दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक संस्थाओं द्वारा यह आवेदन आगामी 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची खाद्य विभाग की वेब साइट www.food.mp.gov.in पर प्रदर्शित गई है। उज्जैन जिले में अनुभागवार जिन दुकानविहीन पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाना हैं, उनमें तराना में 32, महिदपुर में 63, नागदा में 18, खाचरौद में 19, बड़नगर में 25, घट्टिया में 25 और उज्जैन ग्रामीण में 23 दुकानविहीन पंचायतें हैं।

       उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिये मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह और संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र होंगी। आवेदन-पत्र का प्रारूप और निर्देश की प्रति खाद्य विभाग की उक्त वेब साइट पर तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि दुकान आवंटन में समिति का निर्णय अन्तिम होगा और अपात्र संस्थाओं द्वारा आवेदन करने, गलत जानकारी देने या अपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा।

Leave a reply