जिले के वरिष्ठजनों का सम्मान आज होगा
उज्जैन @ अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में सोमवार 2 अक्टूबर को जिले के वरिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार श्री थावरचन्द गेहलोत होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल और आनन्दक श्री इकबालसिंह गांधी तथा श्री अनन्तनारायण मीणा कार्यक्रम में शामिल होंगे।