top header advertisement
Home - उज्जैन << वृद्धजनों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

वृद्धजनों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया


उज्जैन @ रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय के समीप जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में जिला प्रशासन, आनन्द विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 38 वरिष्ठजनों का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया। जिनमें से 31 वरिष्ठजनों की सामान्य जांच, तीन की कान की जांच, तीन की आंखों की जांच और एक वरिष्ठजन को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया। इस हेतु सात कक्षों का निर्माण कर अलग-अलग चिकित्सक द्वारा वरिष्ठजनों का परीक्षण किया गया। इनमें डॉ.अजय निगम, डॉ.पीएन शर्मा, डॉ.व्हायके व्यास, डॉ.प्रदीप व्यास, डॉ.सुनीता शर्मा, डॉ.देवेश पाण्डेय, डॉ.सीएम पौराणिक, डॉ.सीएम त्रिपाठी, डॉ.विनीत अग्रवाल व डॉ.रविन्द्र चन्द्रावत ने वरिष्ठजनों का चिकित्सा परीक्षण कर परामर्श दिया गया। वरिष्ठजनों की सामान्य रोग, हृदय रोग, किडनी व कैंसर रोग, मनोरोग एवं दन्त रोग, नाक-कान-गला रोग व हड्डी रोग से सम्बन्धित चिकित्सा जांच की गई।

Leave a reply