रामजी की सवारी का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
उज्जैन @ ताजपुर में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में निकली रामजी की सवारी का स्वागत मुस्लिम समाजजनों ने किया। मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह में जुलूस में शामिल हिंदू समाजजनों पर पुष्पवर्षा की।