मंगलनाथ मंदिर में जल रहे दर्शनार्थियों के पैर
उज्जैन @ श्री मंगलनाथ मंदिर पर लगे लाल पत्थरों पर कारपेट नहीं होने के कारण श्रध्दालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों श्रध्दालु मंगलनाथ भगवान के दर्शन एवं भातपूजन के लिए यहां आते हैं। मंदिर की शासकीय समिति को इस बात की जानकारी है बावजूद इसके श्रध्दालुओं की परेशानी की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कारपेट नहीं होने से दिनभर श्रध्दालुओं को इधर से उधर जलते पैर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।