रोहिंग्या मुसलमानों को वापस भेजने की सरकार की नीति के समर्थन में आज सभा
उज्जैन @ म्यान्मार के रोहिंग्या मुसलमानों को पुनः उनके देश भेजे जाने की केंद्र सरकार की नीति के समर्थन में आज शहीद पार्क पर एक सभा का आयोजन रखा गया है। सभा में समाज के विभिन्न वर्गों, समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
संस्था हम हिंदुस्तानी के संयोजक डॉ. सुशील खंडेलवाल ने बताया कि शाम 6 बजे शहीद पार्क पर सभा रखी जा रही है जिसमें शहर के चिकित्सक, अभिभाषक, इंजीनियर, व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक-विद्यार्थी, महिलाएं एवं सभी वर्ग बराबरी से हिस्सेदारी करेंगे। सभा का उद्देश्य रोहिंग्या मुसलमानों को भारत से वापस भेजे जाने के लिए शहर में जनसमर्थन जुटाना है। सभा में वक्ता रोहिंग्या मुसलमानों के आतंकवादियों से संबंध, हिंदुओं के सामूहिक नरसंहार और भारत में अवैध घुसपैठ को लेकर स्पष्ट तथ्य जनता के समक्ष रखेंगे। कार्यक्रम समन्वयक नवनीतसिंह सिकरवार ने बताया कि मुख्य वक्ता मानस मर्मज्ञ सुमनभाई होंगे। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी नीति की घोषणा की है कि सभी 45 हजार रोहिंग्या मुस्लिमों को उनके देश म्यान्मार पुनः भेजा जाएगा। हाल ही में म्यांमार में रोहिंग्या बस्तियों से हिंदुओं की सामूहिक कब्र पाई गई है। स्पष्ट है कि वह हिंदुओं को वहां मार रहे हैं और बौद्ध धर्मावलंबियों को भी। ऐसे घुसपैठिए भारत में नहीं रह सकते। हम करदाता अपने पैसे से उन्हें पालने-पोसने की अनुमति नहीं देंगे। शहर में सनातन समाज के सभी वर्गों से सभा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है।