वरिष्ठजनों को आज मिलेगी विशेष चिकित्सकीय सेवाएं
Ujjain @ वरिष्ठजनों को रविवार को जिला अस्पताल परिसर में संचालित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में जांच व उपचार मुफ्त दिया जाएगा।
जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार विकलांग पुनर्वास केंद्र में वरिष्ठजनों को रविवार को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। उनकी गंभीर बीमारियों की भी जांच की जाकर उपचार दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया सुबह 9 बजे इसकी शुरूआत करेंगे। उसके बाद मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा। मरीजों को पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें क्रम के अनुसार उपचार दिया जाएगा।