top header advertisement
Home - उज्जैन << डायवर्शन शुल्क के लिए दीपावली बाद लगेंगे शिविर

डायवर्शन शुल्क के लिए दीपावली बाद लगेंगे शिविर


उज्जैन @ डायवर्शन शुल्क वसूली के लिए विभिन्न नई कॉलोनियों में शिविर लगाए जाएंगे। शुरुआत में शिविर नानाखेड़ा क्षेत्र की कॉलोनियों में दीपावली बाद से लगेंगे। जिन कॉलोनियों के काॅलोनाइजरों ने शुल्क नहीं चुकाया है और अब मौके पर उपभोक्ता रहने लगे होंगे तो उनसे यह शुल्क वसूला जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम को चुकाए जाने वाले हाउस टैक्स व अन्य करों से डायवर्शन शुल्क अलग है। अकेले उज्जैन तहसील से करीब दो कराेड़ रुपए डायवर्शन शूल्क वसूली का लक्ष्य रखा है। बीते दिनों ही कॉलोनाइजरों, कॉलेज व होटल संचालकों से डायवर्शन शुल्क वसूला है। 

Leave a reply