top header advertisement
Home - उज्जैन << जमीन विवाद में मामले में फरियादी ने की एसपी को शिकायत

जमीन विवाद में मामले में फरियादी ने की एसपी को शिकायत


उज्जैन। जमीन विवाद में केशरपुर निवासी महिला पर 20 दिन पहले चाकू से हमला करने तथा तीन दिन पूर्व कीटनाशक पिलाकर जान लेने की कोशिश के मामले में फरियादी ने एसपी से शिकायत की है। पीड़िता कृष्णाबाई का आरोप है कि उसकी फरियाद नहीं सुनी और रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। वहीं इस मामले में महिला ने एक पुलिसकर्मी पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। 

       कृष्णा बाई तथा उसके पुत्र सोहन सिंह के अनुसार केशरपुर के ही रहने वाले हड़मत सिंह और उसके तीन बेटे शेरसिंह, कालू सिंह, राम सिंह और उसकी पत्नी गोविन्द कुवँर, बहु प्रकाश कुंवर ने पानबिहार चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी शेलेन्द्र के साथ मिलकर उस समय इस कीटनाशक पिलाने की कोशिश की जब वह खेत पर सोयाबीन कटवाने पहुंची थी। विवाद दो बीघा जमीन का है जिसे 5 लाख में नारायणसिंह कृष्णाबाई को दे दिया था जिसपर 12 साल से कृष्णाबाई तथा उसका परिवार खेती कर रहे हैं। वहीं अब हडमतसिंह का दावा है कि नारायणसिंह ने यह जमीन उसे बेची थी। इसी विवाद के चलते पहले 7 सितंबर को कृष्णाबाई को चाकू घोपकर जान से मारने की कोशिश की गई और अब कीटनाशक पिलाकर मारने की। कृष्णाबाई ने कहा कि जब इस घटना की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो चौकी प्रभारी विक्रमसिंह ने रिपोर्ट लिखने से साफ इंकार कर दिया।

Leave a reply