top header advertisement
Home - उज्जैन << हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि

हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि


उज्जैन। श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पूर्व पार्षद सुनील कछवाय एवं पूर्व सांसद हुकमचन्द कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट  के अध्यक्ष नरेन्द्र कछवाय के नेतृत्व में मनाई गई। राजीव गांधी ब्रिगेड ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह पंवार के अनुसार इस अवसर पर मनोज शांडिल्य, रविशंकर सोनगरा, अमरीश प्रजापती, राकेश परिहार, राहुल कछवाय, राजेश तला, पवन सानया आदि ने पुष्पांजली अर्पित कर श्रदांजलि दी। पूर्व सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कछवाय ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया देश को विकास के शिखर पर ले जाने नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने ही क्रिकेट बोर्ड को नई ऊंचाइयां दी। देश को शताब्दी एक्सप्रेस और औद्योगिक कॉरिडॉर कन्सेप्ट देने वाले विकास के पुरोधा जननायक माधवराव सिंधिया ही थे। 

Leave a reply