किसान कांग्रेस ने किया शस्त्र पूजन
उज्जैन। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दर्शन ठाकुर के नेतृत्व में एमआर 5 स्थित रणकेश्वरधाम मंदिर पर विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया। पं शुभम उपाध्याय द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया गया। इस अवसर पर राहुल ठाकुर, तरुण गुरु, मोंटी गिरी, गौरव आंजना, मयूर पंवार, रवि ठाकुर, शुभम वंश, निरंजन चौरसिया, वनराज चौरसिया, पूजन शास्त्री सहित बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस सदस्य, ग्रामीण किसान तथा किसानों के पुत्र उपस्थित थे।