पंचम शारदीय नवरात्रि महोत्सव का महाआरती के साथ समापन
उज्जैन। माँ तपस्वीनी ग्रुप द्वारा ढांचा भवन स्थित सांदीपनि नगर बड़ा मैदान पर आयोजित पंचम शारदीय नवरात्रि महोत्सव का महाआरती के साथ समापन हुआ। अथिति के रूप में उपस्थित विधायक अनिल फिरोजिया, निगम सभापति सोनू गेहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार आदि ने माँ भगवती की आरती की। महाआरती पश्चात विशाल पांडाल में गरबों का आयोजन हुआ।