top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरंग डांडिया 2017 का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

नवरंग डांडिया 2017 का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन


उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में चल रहे नो दिवसीय नवरंग डांडिया गरबा महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इसमें नौ दिनों तक सेवा देने वाले तथा गरबा करने वाली युवतियों को सम्मानित किया गया। 

       अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार अंतिम दिन हजारों दर्शकों की मौजूदगी में युवतियों ने मनमोहक गरबा प्रस्तुतियां दी। अंतिम दिन गरबा करने वाली समस्त युवतियों को सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट गरबा गर्ल भी चुनी गई। साथ ही सेवा देने वाले सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया। नो दिनों तक अपने प्रभावी संचालन से शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने समा बांधे रखा उनका भरपूर सहयोग राशि पटेरिया ने किया। नवरंग के संयोजक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, राजेश जारवाल, गोविन्द सोलंकी, सचिव लाला जागीरदार, उमेश चौहान, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, कुलदीप गहलोत मौजूद भी मौजूद रहे। 

Leave a reply