top header advertisement
Home - उज्जैन << पद्मश्री सम्मानित अभिनेता टॉम आल्‍टर का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज

पद्मश्री सम्मानित अभिनेता टॉम आल्‍टर का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज



 अभिनेता टॉम आल्‍टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। टॉम आल्‍टर का कैंसर स्‍टेज फोर पर पहुंच गया था, जिसके इलाज के लिए पिछले दिनों उन्‍हें मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

पद्मश्री से सम्मानित अभिनेता टॉम आल्‍टर के परिवार में उनकी पत्नी कैरल, बेटा जेमी और बेटी अफशां हैं। टॉम आल्‍टर को कैंसर होने की जानकारी पिछले दिनों उनके बेटे जैमी ने दी थी। वह थिएटर से लेकर फिल्‍मों तक में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।

वह उन गिने-चुने विदेशी अभिनेताओं में से एक थे, जिनकी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी और उर्दू पर भी बेहतरीन पकड़ थी। हिंदी बोलते समय उनका लहजा इतना साफ होता था कि अगर आंखें बंद करके उनकी बात कोई सुने तो कह ही नहीं सकता कि ये कोई विदेशी अभिनेता की आवाज है।

300 से ज्यादा फिल्मों में काम

आल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्‍मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था, जिनमें काफी प्रसिद्ध शो गैंगस्टर केशव कालसी अहम है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी टॉम आल्‍टर 80 और 90 के दशक में खेल पत्रकार भी रहे।

उनके परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'दुख के साथ हम अभिनेता, लेखक, निदेशक, पद्मश्री टॉम आल्टर के निधन की घोषणा करते हैं। टॉम शुक्रवार रात में अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दुनिया से विदा हो गए। हमारा आग्रह है कि इस समय हमारी निजता का सम्मान किया जाए।'

टॉम आल्‍टर का जन्‍म 1950 में मसूरी में हुआ था। उन्होंने वूडस्टॉक स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की, जिसके बाद थोड़े दिनों के लिए येल यूनिवर्सिटी गए और 70 के शुरुआती दशक में भारत लौट आए। फिर पुणे स्थित देश के प्रतिष्ठित फिल्म ऐंड टेलिविजिन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा।

Leave a reply