top header advertisement
Home - उज्जैन << अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर


    उज्जैन । शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिये पोस्टमैट्रिक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत नवीन विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि आगामी 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण उज्जैन ने बताया कि विद्यार्थी वेब साइट www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से सम्बन्धित दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर उपलब्ध है। अन्तिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, राशि का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में होगा
    सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथ अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के तहत पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति राशि का भुगतान विद्यार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। विद्यार्थी से छात्रवृत्ति का आवेदन ऑनलाइन करते समय विद्यार्थी के बैंक खाते की जानकारी नहीं ली जायेगी। योजना हेतु नियमानुसार पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अपने आधार नम्बर की जानकारी को बैंक खाते में पंजीकृत करायेंगे।
    योजना हेतु नियमानुसार पात्रता रखने वाले सभी विद्यार्थी स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना आधार नम्बर सावधानीपूर्वक पंजीकृत करेंगे। यदि कोई विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना या अन्य किसी छात्रवृत्ति योजना के लिये आवेदन करता है तो वह इस योजना के लाभ के लिये पात्र नहीं होगा। विद्यार्थी द्वारा गलत या किसी और व्यक्ति का आधार नम्बर प्रविष्ट करना या उपयोग करना एवं संस्था द्वारा किसी विद्यार्थी का गलत आधार नम्बर का सत्यापन करना दण्डनीय अपराध है। ऐसे अपराध के लिये तीन साल की कैद या 10 हजार रूपये जुर्माना या दोनों दण्ड का प्रावधान है।
    विद्यार्थी द्वारा गलत या किसी और विद्यार्थी का आधार नम्बर प्रविष्ट करने, उपयोग करने या सत्यापन करने पर विद्यार्थी का आवेदन बगैर किसी सूचना के निरस्त किया जायेगा। सम्बन्धित शैक्षणिक संस्था यह सुनिश्चित करेगी कि अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा एक ही योजना के लिये आवेदन भरा गया है और आवेदन में उल्लेखित आधार नम्बर विद्यार्थी के नाम से ही है।

 

Leave a reply