top header advertisement
Home - उज्जैन << आज मनाएंगे शिर्डी साईबाबा का समाधि दिवस

आज मनाएंगे शिर्डी साईबाबा का समाधि दिवस



प्रातः रसाभिषेक, पूजन आरती दोपहर में भजन कीर्तन के पश्चात होगी समाधि आरती
उज्जैन। चौबीस खंबा माता मंदिर के पीछे स्थित शिर्डी साई बाबा मंदिर पर
आज शनिवार दशहरा पर्व पर शिर्डी साईबाबा का समाधि दिवस मनाया जाएगा। साथ
ही आज से बाबा की समाधि का शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो जाएगा।
श्री साईधाम समिति के जयशंकर पुरोहित के अनुसार आज ही के दिन दोपहर 2.35
बजे शिर्डी के साईंबाबा ने देह त्यागी थी। इस दिन को समिति द्वारा समाधि
दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में आज प्रातः 9 से 12 बजे
तक बाबा का रसाभिषेक करेंगे पश्चात पूजन आरती होगी। 12 से 2 बजकर 30
मिनिट तक भजन कीर्तन और 2.35 पर समाधि आरती होगी। इससे पूर्व शुक्रवार को
नवरात्रि महोत्सव का समापन कन्या भोज के साथ हुआ। साई भक्त जयशंकर
पुरोहित, मुकेश नीमा, अशोक आचार्य, कमल गोयल, अशोक रोकड़े, विपुल सहगल,
सोनू कक्कड़, नीरज मालवीय, जिम्मी, जितेन्द्र वर्मा, पप्पू प्रेसवाला,
रामप्रसाद परमार, दिनेश चौहान, सुरेश टेलर आदि ने धर्मालुजनों से समस्त
आयोजनों में शामिल होकर धर्मलाभ होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply