top header advertisement
Home - उज्जैन << इस उम्र में भी उनका उत्साह और उमंग देखते ही बनती थी

इस उम्र में भी उनका उत्साह और उमंग देखते ही बनती थी



अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के उपलक्ष्य में हुई वरिष्ठजनों की खेल स्पर्धाएं 
उज्जैन | वरिष्ठजनों के लिये जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर में खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। लगभग सभी आयु के 60 वर्ष पार कर चुके प्रतिभागी वरिष्ठजनों का उत्साह और उमंग देखते ही बनती थी। चाहे नींबू-चम्मच दौड़ हो या कुर्सी दौड़, भाग लेने वाले वरिष्ठों के चेहरे पर बच्चों जैसा उत्साह तथा खुशी थी। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार से ही शुरू किये गये इन आयोजनों के प्रथम चरण में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की विशेष पहल पर वरिष्ठजनों के लिये विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर में बाल फैंक, कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ तथा ठहाका प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, सुश्री सरोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
    इस अवसर पर बाल फैंक प्रतियोगिता में 32 वरिष्ठजनों, ठहाका प्रतियोगिता में 10 वरिष्ठजनों, नींबू-चम्मच दौड़ में 32 तथा कुर्सी दौड़ में 22 वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया। कुर्सी दौड़ में श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने प्रथम, श्री कन्हैयालाल ने द्वितीय, श्री आरडी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू-चम्मच दौड़ में नैना चावड़ा ने प्रथम, श्री शिवाजीराव शिन्दे ने द्वितीय, श्री महेश ज्ञानी ने तृतीय, श्री शरद त्रिवेदी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ठहाका प्रतियोगिता में श्री राजेन्द्र व्यास ने प्रथम, श्री सम्पतराव कुल्हाड़े ने द्वितीय तथा श्री घनश्याम कैवल्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया।
    आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आयोजन सराहनीय है। वरिष्ठजनों के उत्साह तथा उमंग ने आयोजन की खुशी को दोगुना कर दिया है। इस आयु में भी इनका उत्साह देखते ही बनता है। इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिये। समाज के वरिष्ठों के लिये हम जितना अच्छा और सकारात्मक कर सकें, उतना ही उतना ही अच्छा होगा। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि वरिष्ठजनों के लिये आयोजित ये प्रतियोगिताएं उन्हें उनके बचपन की ओर ले गईं। उन्होंने उल्लास तथा उमंग के साथ वातावरण की खुशी को द्विगुणित किया। नगर निगम के माध्यम से शहर के वरिष्ठजनों के लिये और जो भी बेहतर हो सकेगा, किया जायेगा।
    कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिक पखवाड़े की शुरूआत कर दी गई है। यह प्रदेश में संभवत: उज्जैन में ही किया जा रहा है। हम वरिष्ठजनों का जितना सम्मान करें, कम है। प्रत्येक माह हम कोई एक आयोजन इस प्रकार के करेंगे। उन्होंने आगामी अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। कलेक्टर ने बताया कि शहर में वरिष्ठजनों के लिये उद्यान, परिसर आदि बनाये जायेंगे। दिव्यांग पार्क निर्मित किया जा रहा है। दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर नि:शुल्क फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। कलेक्टर ने आगामी 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रवाना होने वाली ट्रेन के बारे में भी जानकारी दी। योजना के नवीन प्रावधानों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में श्री आनन्दीलाल जोशी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री सीएल पासी, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी श्री जोशी भी उपस्थित थे।

Leave a reply