top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरंग के मंच पर हुआ शस्त्र पूजन

नवरंग के मंच पर हुआ शस्त्र पूजन


 

उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में चल रहे नवरंग डांडिया गरबा महोत्सव के मंच पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात राजस्थानी वेशभूषा में युवतियों ने मंच पर गरबा किया। 

अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महानगर संघ चालक श्रीपाद जोशी, संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, महानगर कार्यवाह समीर चौधरी, मातृछाया प्रबंधक अनुराग जैन, जय यादव, प्रेस क्लब सचिव विक्रमसिंह जाट, कुलदीप ठाकुर, राजेश आंजना, देवनारायण आदि ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के बाद गरबों का आयोजन हुआ जिसमें युवतियों ने राजस्थानी थीम पर गरबा किया। वहीं प्रतिभा संगीत कला संस्थान की बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके एवं राशि पटेरिया ने किया। इस अवसर पर नवरंग के संयोजक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, राजेश जारवाल, गोविन्द सोलंकी, सचिव लाला जागीरदार, उमेश चौहान, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, कुलदीप गहलोत मौजूद भी मौजूद रहे। 

Leave a reply