top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में प्रतिदिन 20 तोलकांटों की होगी चेकिंग

मंडी में प्रतिदिन 20 तोलकांटों की होगी चेकिंग


तोलकांटों में गड़बड़ी मिली तो करेंगे कार्रवाई-मंडी का निरीक्षण दल निरंतर जांचेगा इलेक्ट्राॅनिक तोल कांटे

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में अब तोल कांटा सुधारक एजेंसी प्रतिदिन कम से कम 20 तोल काँटों की चेकिंग करेगी। यदि तोल कांटों में कोई परेशानी होगी तो उसे दुरुस्त करेंगे। मंडी का एक निरीक्षण दल निरंतर इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटों का निरीक्षण करेगा। यदि तोल कांटों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह निर्णय मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में आयोजित मंडी व्यापारियों एवं तौल कांटा सुधारकों की संयुक्त बैठक में लिये गये। बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने बताया कि कृषि उपज मंडी में आगामी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए मंडी में आने वाले किसानों की तोल इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटों पर सही हो इस हेतु यह कदम उठाया गया। बैठक में संचालक मंडल सदस्य रघुनंदन पाटीदार, व्यापारी सदस्य मुकेश हरभजनका, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी जितेंद्र अग्रवाल, गोविंद खंडेलवाल, हजारीलाल मालवीय, संतोष गर्ग, सांसद प्रतिनिधि सतीश राजवानी, उपस्थित थे। मंडी की ओर से मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा व्यापारियों को सही तोल कराने की समझाइश दी गई। बैठक में सहायक सचिव महेश शर्मा, निरीक्षक सुनील जारवाल, सत्यनारायण बजाज उपस्थित थे।

Leave a reply