top header advertisement
Home - उज्जैन << र्गा अष्टमी पर गुमानदेव के दरबार में हुआ कन्या पूजन

र्गा अष्टमी पर गुमानदेव के दरबार में हुआ कन्या पूजन



उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान जनकल्याण समिति द्वारा पीपलीनाका रोड़ स्थित
अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन
किया गया।
संस्था अध्य्ाक्ष एवं संयोजक पं. चंदन गुरु के अनुसार कलेक्टर संकेत
भोंडवे, महंत दिग्विजयदास महाराज, महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज,
ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायाण व्यास, डॉ. विमल गर्ग, बालकृष्ण भंसाली,
नवीन वर्मा, सोनू वर्मा, कमल मोरिया, घनश्याम शर्मा आदि ने छोटी कन्याओं
के चरण धुला कर उनका पूजन कर कन्या भोज प्रारम्भ किया। चंदन गुरू ने
बताया महाअष्टमी पर प्रतिवर्ष समिति द्वारा कन्या भोज एवं पूजन का आयोजन
किया जाता है।

Leave a reply