top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया स्वामी मुस्कुराके का बहुमान

युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया स्वामी मुस्कुराके का बहुमान



मुम्बई सिलेक्शन ट्रायल में हुआ मध्य प्रदेश के 6 खिलाड़ियों का विभिन्न वर्गों में चयन
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा विले पार्ले मुम्बई के दीनानाथ मंगेशकर हॉल में आयोजित मिस्टर ओलम्पिया 2017 हेतु इंडिया बॉडी बिल्डिंग टीम की सिलेक्शन ट्रायल स्पर्धा में बॉडी बिल्डिंग की अनवरत सेवा के लिए राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके का विशिष्ट खेल अभिनन्दन आदित्य ठाकरे ने किया। वहीं मुम्बई सिलेक्शन ट्रायल में मध्य प्रदेश के 6 खिलाड़ियों का चयन विभिन्न वर्गों में किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने बताया कि प्रथम बार ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है जिसमें मध्य प्रदेश के शरीर साधको को आगामी 13 से 15 अक्टूबर तक मुम्बई में आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय स्पर्धा मिस्टर ओलम्पिया अम्योच्योर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मांस पेशियां थिरकाने का सुअवसर प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश के ये खिलाड़ी आनंद मिंज, पवन जाटवा, नीरजसिंह पंवार, संदीप वरलीकर, सफायत उल्ला खान, इसरार मलिक का इंडिया टीम में चयन किया गया हैं। शानदार उपलब्धि पर प्रेमसिंह यादव, गजेंद्र मेहता, मुजफ्फर हुसैन, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बेस, देवेंद्र सिंह, जितेंद्रसिंह कुशवाह ने हर्ष व्यक्त किया है। स्पर्धा में हिंदुस्तान के 503 एथेलीट ने सहभागिता की। स्पर्धा का शुभारम्भ युवा शिवसेना के प्रमुख आदित्य उद्धव ठाकरे, एशियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव डॉ. संजय मोरे, विधायक अनिल परब, नगर सेवक मनोहर पांचाल ने किया था।

Leave a reply