top header advertisement
Home - उज्जैन << संजय नगर में हुई माता की महाआरती

संजय नगर में हुई माता की महाआरती


 

उज्जैन। संजय नगर भक्त मंडल द्वारा नानाखेड़ा स्थित संजय नगर में माता की महाआरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य हरनामसिंह यादव, माधवनगर ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, कार्तिक चैक ब्लाॅक अध्यक्ष श्रवण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बंटी चैरसिया, जितेन्द्र नाना तिलकर, पुरषोत्तम कहार, राजेश डागर, शैलेन्द्रसिंह चैहान ने माता की महाआरती की। 

संरक्षक अर्जुनसिंह राठौर के अनुसार इस अवसर पर मंडल के योगेश मोरे, संदीप गोस्वामी, रितेश पवारिया, अनिल जोनवाल, शिवा खरे, राकेश सांडिया, शंकर बगरेला, गुलशन कुमायु, धर्मेन्द्र ठाकुर, अभिजीतसिंह डोडिया, अमरसिंह राठौर, जगीरा बोस, निलेश सिकरवार, विशु यादव, राजू उर्फ जाॅन, जितेन्द्र उदयवाल, यश चावड़ा, राहुल तोमर, राकेश भैय्या, अंकित, विशाल, हरिश सांडिया, रोहित डागर, रवि छपरी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply