शहीद भगतंिसह के 110वें जन्मदिन पर माल्यार्पण
उज्जैन। अमर शहीद भगतसिंह के 110वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सिख संगत महानगर उज्जैन द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे सिंहपुरी स्थित भगतसिंह, सुखदेव तथा राजगुरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उपस्थित वक्ताओं ने सरदार भगतसिंह के जीवन पर विचार प्रकट किये।
संगत के क्षेत्रीय महामंत्री चरणसिंह गिल ने कहा कि भगतसिंह भारत माता को आजाद कराने में अग्रणी रहे। लाला लाजपतराय का जलियावाला बाग में उद्बोधन सुनकर भगतसिंह ने भारत माता की रक्षा कर पूर्ण स्वतंत्रता की सौगंध लेकर राजगुरू, सुखदेव, के साथ आजादी के आंदोलन में सक्रियता के साथ अपना तन-मन-धन सब देश की आजादी की जंग में होम कर दिया। आज हम सभी देशवासियों को इन वीर शहीदों को याद कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिये। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इंदरजीतसिंह मुटरेजा, दीपक राजवानी, ओमप्रकाश कसेरा, बल्ला पहलवान, बादलसिंह, भानू बिंद्रा, चरणजीतसिंह, अमन, हेमंत वर्मा, देव सलूजा, पंकज वर्मा, शेखर सोलंकी, पंकज वर्मा, शेखर सोलंकी, संजू मकवाना, गुरमीतसिंह मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।