सिंधी गीतों पर गरबा कर रही सिंधी समाज की महिलाएं
उज्जैन। सिंधी कॉलोनी में सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सिंधी गीतों पर गरबे का यह शहर में पहला आयोजन है जिसमें सिर्फ सिंधी समाज की महिलाएं एवं युवतियां ही सहभागिता कर रही हैं।
मीडिया प्रभारी जितेंद्र कृपलानी के अनुसार सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सितलानी के नेतृत्व में हो रहे इस भव्य गरबा आयोजन का शुभारंभ संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डाॅ. मोहन यादव उपस्थित थे। वहीं विशेष रूप से रूप पमनानी, किशनचंद भाटिया, लालचंद आहूजा, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी, महेश गंगवानी, अरुण रोचवानी, डॉ. मुकेश जेठवानी, दीपक वाधवानी, जितेंद्र कृपलानी, किशोर मुलानी, जयेश आहूजा, लोकेश आडवाणी, कपिल बाशानी एवं समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।