लड्डू प्रसाद पेकिंग बाक्स हेतु प्रीबीड बैठक आयोजित होगी
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा काउन्टरों से लड्डू प्रसाद के पैकेट विक्रय किये जाते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में शुद्ध देशी घी से लड्डू प्रसाद बनाया जाता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विक्रय किये जाने लड्डू प्रसाद हेतु प्रिंटेड गत्ते के पेकिंग बाक्स प्रदाय करने हेतु संबंधित व्यवसायियों से ई-टेण्डर के माध्यम से आनलाइन दरें आमंत्रित की गई थी। इसकी प्रीबीड बैठक शुक्रवार 29 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे मंदिर प्रशासनिक कार्यालय में आयोजित की जायेगी।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा ने प्रीबीड के स्थाई क्रय समिति के सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। समिति में धर्मस्व एवं संस्कृति शाखा के प्रभारी श्री के.के. रावत, प्रभारी प्रशासक, जनसंपर्क विभाग के श्री संतोष उज्जैनिया, पंचायत राज मुद्रणालय के प्रबंधक श्री विनय तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री एच.एल. गेहलोत है।