दीपावली मुहूर्त में प्रारंभ होगी घट्टिया, बिछड़ोद एवं पानबिहार उपमंडीयाँ
उज्जैन। उज्जैन कृषि उपज मंडी की घट्टिया, बिछड़ोद एवं पानबिहार की उपमंडीयाँ दीपावली मुहूर्त में प्रारंभ होगी। इसके लिए मंडी कार्यालय के सभागृह में इच्छुक व्यापारियों के साथ मंडी प्रशासन की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के किसानों द्वारा लंबे समय से उक्त तीनों उपमंडीयाँ प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी। जिसके लिए मंडी अध्यक्ष बोरमुंडला द्वारा काफी समय से तैयारी की जा रही थी। बुधवार को हुई बैठक में आए इच्छुक व्यापारियों को मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा लाइसेंस एवं नीलामी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि सभी उपमंडियों के व्यापारी सामूहिक प्रतिभूति जमा कर अलग अलग व्यापारी एसोसिएशन का गठन कर निर्धारित प्रारुप में मंडी में आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु सभी उपमंडी हेतु अलग-अलग 10 से 15 व्यापारियों द्वारा मंडी में व्यापार करने की सहमति प्रदान की। उक्त बैठक में कृषि उपज मंडी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भी उपमंडी के व्यापारियों को व्यापार करने संबंधी बारीकियों से अवगत कराया जा कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। ज्ञात रहे कि तीनों उपमंडियों में बाउंड्रीवाल, नीलामी शेड, सीसी रोड, कार्यालय भवन का निर्माण किया जा कर किसानों की सुविधा हेतु स्वच्छ पेयजल, प्रकाश एवं सुविधाघर उपलब्ध कराए गए हैं। बैठक में संचालकगण रघुनंदन पाटीदार, कन्हैयालाल मीणा, मंडी सहा. सचिव महेश शर्मा, मंडी निरीक्षक सत्यनारायण बजाज एवं जितेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।