यातायात नियमों का उल्लंघन अपराध, साइबर क्राईम से बचें
उज्जैन। यातायात के नियमों का उल्लंघन अपराध है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी सुरक्षा हेतु नियमों तथा संकेतों का अनुपालन करना चाहिये साथ ही साइबर क्राईम से भी बचना चाहिये।
यह बात यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चैधरी ने 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को यातायात की सुरक्षा के लिये मोटरयान अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कही। कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले के अनुसार कैम्प कमांडेंट कर्नल डीएस शेखावत के मार्गदर्शन में आलोक इंटरनेशनल स्कूल एमआईटी परिसर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, मेजर डाॅ. आर.के. गुप्ता, कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले, ले. डाॅ. कनिया मेड़ा, ले. डाॅ. संजयसिंह बरोनिया, शशांक मंडलेकर, सूबेदार सुखदेवसिंह, बीएसएम बलविंदरसिंह, हवलदार समराज मिश्र, पीआई स्टाफ उपस्थित थे।