सांदीपनि नगर में की माता की महाआरती
उज्जैन। पंचम शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत ढांचा भवन स्थित सांदीपनि नगर बड़ा मैदान पर स्थित गरबा पांडाल में महाआरती का आयोजन हुआ। तपस्विनी ग्रुप द्वारा आयोजित महोत्सव में आचार्य अखिलेश महाराज, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चैबे, सचिव ओम सारवान, वीरेंद्र शर्मा (क्रिमिनल लॉयर) व युवक कांग्रेस दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष अमित शर्मा आदि ने माँ दुर्गा की आराधना व उपासना कर महाआरती की। महाआरती पश्चात विशाल पांडाल में गरबों का आयोजन हुआ।