आंखों के सामने 10 किलो चांदी से गढ़ी प्रभु पाश्र्वनाथ की प्रतिमा
उज्जैन। खाराकुआ जैन मंदिर पर पालिताना गुजरात से आये कलाकारों ने भट्टी लगाकर 10 किलो चाँदी से पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा तैयार की। सैकड़ो लोगों की मौजुदगी में कारीगरों ने चाँदी को गर्म किया और फिर सांचे में ढाल कर प्रभु की प्रतिमा तैयार की। उज्जैन शहर में यह पहली बार है जब लोगों के बीच मंदिर में ही इस तरह से प्रतिमा निर्मित की गयी हो।
आचार्य हर्ष सागर महाराज की उपस्थिति में आस्था और जयकारों के बीच 30 मिनट तक ये प्रक्रिया चली। पेढ़ी सचिव जयंतीलाल तेलवाला के अनुसार गुजरात से आए कलाकार कन्नू भाई और उनके सहयोगियों ने 10 किलो चांदी को दो घंटे तक तपाया। मूर्ति निकलने के बाद दर्शनों की होड़ मच गई, जयकारों के उद्घोष के बीच हर कोई पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा को छूने को आतुर दिखाई दिया।
प्रारंभ हुई 9 दिनी नवपद ओलीजी की आराधना
खाराकुआ स्थित श्री सिध्दचक्राधान केसरियानाथ महातीर्थ पर गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर, आचार्य नंदीवर्धन और आचार्य हर्षसागरसूरिजी महाराज की पावन निश्रा में बुधवार से नवपद ओली जी की आराधना प्रारंभ हुई। जिसमें सुबह 8 बजे से 400 लोगों ने विशिष्ट धार्मिक क्रिया की। इस आराधना में 11 से 16 वर्ष तक की 70 बालिकाएं भी तपस्या कर रही हैं। आराधकों के आयंबिल रंगमहल धर्मशाला में हुए। ओलीजी के लाभार्थी अभयकुमार नेमीचंद जैन परिवार उज्जैन है। पेढ़ी सचिव जयंतीलाल तेलवाला के अनुसार आराधना में मध्यप्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व छत्तीसगढ़ से आराधक खाराकुआ मंदिर पर ओलीजी आराधना में शामिल हुए।