मुस्लिमजनों ने किया गरबा आयोजक तथा टीवी कलाकार का सम्मान
उज्जैन। पार्षद मुजफ्फर हुसैन के नेतृत्व में मुस्लिम भाईयों द्वारा सामाजिक न्याय परिसर में चल रहे गरबा कार्यक्रम में टीवी कलाकार प्रियातिवारी एवं गरबा आयोजक हेमंत व्यास का साफा बांधकर सम्मान कर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। इस अवसर पर मशाल एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, फारूक कुरैशी, हफीज कुरैशी, रिजवान एहमद, बाबर खान, रशीद शेख, इकबाल नागौरी आदि मौजूद थे।