top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांगजन के जीवन में खुशी घोलना, मालिक की इबादत जैसा

दिव्यांगजन के जीवन में खुशी घोलना, मालिक की इबादत जैसा


उज्जैन। मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सशक्त समर्थ विकलांग सेवा शिखा एवं प्रशिक्षण समिति के सदस्य समाजसेवी राजकुमार दोहरे का जन्मदिवस इंदौरगेट पर मनाया गया। 

सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार सदस्यों ने दोहरे का पुष्पमाला से अभिनंदन किया तथा कहा कि दिव्यांगजन ईश्वर की वह प्रतिकृति है जिन्हें मालिक ने पूरी शिद्दत के साथ बनाया है और इनके जीवन में खुशी घोलना, मालिक की इबादत जैसा है। इस कार्यक्रम में सोसायटी के सहयोगी आज्ञा सामाजिक समिति, सक्षम संस्था आदि के पदाधिकारियों सहित सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। 

Leave a reply