फूड फाॅर हंगर का आयोजन, 500 गरीबों को कराया भोजन
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मां चामुंडा माता मंदिर पर फुट फाॅर हंगर के अंतर्गत 500 से अधिक गरीबों को भोजन कराया।
सचिव दीपक राजवानी के अनुसार अतिथि के रूप में उपस्थित डिस्ट्रिक गवर्नर द्वितीय रविन्द्र पाठक एवं रीजन चेयरमेन राजेन्द्र सिरोलिया ने भी क्लब द्वारा जारी गतिविधियों के अंतर्गत सेवा कार्य में सहभागिता की। कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष ममता दाता, सचिव दीपक राजवानी, संयोजक एस.के. सिंह, बेला सिंह, हंसा राजवानी, नरेन्द्र खंडेलवाल, राजेन्द्र पारूलशाह, प्रवीण खंडेलवाल, राजेन्द्र विजयवर्गीय, दिनेश गुप्ता, अभय दाता, रश्मि काला, विनोद संगीता जैन, राजेश घाटिया, एस.एन. चैधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात अतिथियों का माला व श्रीफल से स्वागत मां चामुंडा माता मंदिर के पुजारी शरद चैबे ने किया।