महाष्टमी पर कलेक्टर चढ़ाएंगे चौबीस खंबा माता को मदिरा
उज्जैन @ सुख-समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को महाष्टमी पर नगर के देवी भैरव व हनुमान मंदिरों में शासकीय नगर पूजन किया जाएगा। यह अनोखी परंपरा विश्व में सिर्फ महाकाल की नगरी उज्जैन में देखी जा सकती है। नगर पूजा की शुरुआत शहर के प्राचीन मंदिर चौबीस खंभा माता मंदिर से होगी। यहां कलेक्टर संकेत भोंडवे द्वारा मां महामाया और महालाया को मदिरा चढ़ाई जाएगी। इसके बाद पटवारी सहित शासकीय अमला शहर के 40 से अधिक देवी, भैरव व हनुमान मंदिरों में नगर पूजा करेंगे। करीब 10 घंटे में शासकीय अमला नगर के मंदिरों में हांडी लेकर मदिरा की धार चढ़ाएंगे और शाम को अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव मंदिर पर हांडी फोड़कर नगर पूजा को समापन होगा। पूजा सुबह ७.३० बजे शुरू होगी।
सम्राट के समय से चली आ रही परंपरा @ महाकाल वन के मुख्य प्रवेश द्वार पर विराजित माता महामाया व महालाया, चौबीस खंभा माता के नाम से प्रसिद्ध हैं। कभी यह महाकाल वन का मुख्य प्रवेश द्वार रहा है। प्रवेश द्वार में चौबीस खंभे होने के कारण इसका नाम चौबीस खंभा पड़ा। शासकीय पूजन की परंपरा सम्राट विक्रमादित्य काल से चली आ रही है।
पुरातत्व विभाग के अधीन है मंदिर @ चौबीस खंभा माता मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है। यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। मंदिर के समीप पटनी बाजार तथा सराफा बाजार जैसे प्रमुख बाजार जुड़े हुए हैं। पहले इसके आसपास परकोटा होता था। वह अब लुप्त हो गया है। सिर्फ प्रवेश द्वार और उसका मंदिर ही बचा है।