माधव सेवा न्यास ने पिलाया तीन दिन तक काढ़ा
उज्जैन। माधव सेवा न्यास द्वारा चलाये गये काढ़ा वितरण अभियान का समापन मंगलवार को हुआ। तीन दिनों में सैकड़ों लाभार्थियों ने स्वास्थ्य रक्षक काढ़ा पिया। अभियान के प्रमुख विपिन आर्य ने बताया कि न्यास द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न सेवा प्रकल्प, सेवा गतिविधि चलाई जाती है जिनके माध्यम से सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबन जैसे महत्वूपर्ण पहलू मजबूत हो रहे हैं। उसी को ध्यान में रख इस प्रकार की तुरत सेवा के उपक्रम का यह दूसरा वर्ष है गत वर्ष भी न्यास द्वारा तीन दिवसीय अभियान सितंबर में ही चलाया गया था जिसमें भी सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया था।