आज से प्रारंभ होगी 9 दिनी नवपद ओलीजी की आराधना
उज्जैन। खाराकुआ स्थित श्री सिध्दचक्राधान केसरियानाथ महातीर्थ पर आज बुधवार से गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर, आचार्य नंदीवर्धन और आचार्य हर्षसागरसूरिजी महाराज की पावन निश्रा में नवपद ओली जी की आराधना प्रारंभ होगी। जिसमें 400 आराधक 9 दिनों तक एक बार में उबला हुआ भोजन एवं गरम जल (आयंबिल तप) ग्रहण करेंगे।
आराधना में आराधक नित्य दो घंटे सुबह 8.30 बजे से आराधना करेंगे। प्रतिदिन आराधकों के आयंबिल रंगमहल धर्मशाला में होंगे। ओलीजी के लाभार्थी अभयकुमार नेमीचंद जैन परिवार उज्जैन है। पेढ़ी सचिव जयंतीलाल तेलवाला के अनुसार श्रीपाल मैनासुंदरी की आराधना स्थली उज्जैनी में ओलीजी तप करने का विशेष महत्व है इसी स्थान पर श्रीपाल राजा व मैनासुंदरी ने नवपद की आराधना कर अपने व प्रजा के कुष्ठ रोग का निवारण किया था। इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व छत्तीसगढ़ से आराधक खाराकुआ मंदिर पर ओलीजी आराधना करने आते हैं।