20 फीट के नंदी पर सवार होकर निकलेंगे महादेव
उज्जैन। मां आराधना ग्रुप के तत्वावधान में भव्य मां आराधना चुनरी यात्रा का आयोजन आज बुधवार शाम 4 बजे होगा। यात्रा में इंदौर से लाए गए दो 20 फीट के नंदी आकर्षण का केन्द्र होंगे। एक नंदी के पीछे महाकाल भगवान का मुखौटा तो दूसरे नंदी पर स्वयं महादेव सवार होंगे। संयोजक लाला ठाकुर एवं भूपेन्द्र गुप्ता के अनुसार 200 फीट की चुनरी यात्रा चामुंडा माता मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए हरसिध्दि माता मंदिर पहुंचेगी जहां माता को चुनरी अर्पित की जाएगी। ग्रुप के आकाश गुरू, नितीन खत्री, मयंक श्रीवास्तव, मयंक बाफना ने अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियों से यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।