माता को लगा 56 भोग, संतों ने की महाआरती
उज्जैन। पंचम शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत ढांचा भवन स्थित सांदीपनि नगर बड़ा मैदान पर स्थित गरबा पांडाल में माता रानी को 56 भोग महाप्रसादी का भोग लगाया गया।
माँ तपस्वनी ग्रुप द्वारा आयोजित इस महोत्सव में महाआरती भर्तृहरि गुफा गादीपति रामनाथ महाराज, महंत डॉ. रामदास महाराज, महाकाल मंदिर के पुजारी पं. महेश पुजारी ने की। माता रानी के समक्ष 56 भोग का आयोजन हरिसिंह यादव द्वारा करवाया गया। महाआरती पश्चात विशाल पांडाल में मां की आराधना गरबों के माध्यम से हुई।