1 अक्टूबर को होगा 51 फीट उंचे रावण का दहन
उज्जैन। केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में 1 अक्टूबर को मक्सी रोड़ डाल्डा फैक्ट्री मैदान पर 51 फीट उंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण दहन से पहले रात 9 बजे तक भजन संध्या होगी उसके बाद आकर्षक आतिशबाजी के बीच पुतले का दहन होगा।
आयोजक बबलू दरबार, सुरेन्द्र वर्मा एवं भुरू गौड़ ने बताया कि आयोजन का 13वां वर्ष है। बबलू दरबार मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक महंत राजेन्द्र भारती, अ.भा. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, संजय ठाकुर, हरदयालसिंह ठाकुर, नरेन्द्र कछवाय, सुनील कछवाय, चंद्रभानसिंह चंदेल, किशोरसिंह भदौरिया, बीनू कुशवाह, जितेन्द्र तिलकर, महेन्द्रसिंह पंवार राजपूत करणी सेना शाजापुर उपस्थित रहेंगे।