म.प्र. शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल उपसचिव से मिला
उज्जैन। म.प्र. शिक्षक संघ की पहल पर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा हुई घोषणाओं के आदेश जारी कराने सहित शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष लच्छीराम इंगले के नेतृत्व में उपसचिव के.के. द्विवेदी वे मिला।
म.प्र. शिक्षक संघ के जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी ने बताया कि भेंट में सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक को समयमान वेतनमान के आदेश (तृतीय क्रमोन्नति वेतन) सातवें वेतनमान के विकल्प चुनने में सुविधा हो इसलिए शीघ्र जारी करने, अध्यापकों को विसंगति सहित छठा वेतनमान देने व शिक्षा विभाग में संविलयन करने, पोर्टल पर पर्याप्त शिक्षक होने के बाद भी रिक्त शालाएं दर्शाने, सातवें वेतन मांग के विकल्प परिवर्तन की सुविधा देने, विद्यालय से दूर अन्य स्थान पर नियुक्त बीएलओ को हटाने, गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखने, नवीन वेतन भुगतान प्रणाली में वेतन पर्ची शिक्षक के पासवर्ड से निकालने का विकल्प देने, सिंहस्थ में कार्यरत शिक्षकों को ईएल दिये जाने सहित अन्य कई मांगों से अवगत कराया। द्विवेदी ने यथाशीघ्र समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने वित्तीय विभाग के उपसचिव अजय चैबे से मुलाकात कर उक्त मांगों में उनसे संबंधित फाईलों को आगे बढ़ाने के लिए सहमत किया। जनजाति कार्य विभाग से संबंधित मांगों के लिए एडिशनल सेके्रट्री एसएनएस चैहान से मिल कर बड़वानी व अलीराजपुर सहायक आयुक्त द्वारा वरिष्ठ व्याख्याता व प्राचार्य को अपमानित कर कनिष्ठ व्याख्याता व अध्यापकों को एकलव्य विद्यालय में प्राचार्य, मंडल संयोजक, सहायक संचालक बनाकर शासन आदेशों की अवहेलना करने, भ्रष्टाचार, अनियमितताओं, गलत नियुक्तियों की शिकायत करते हुए विभाग के व्याख्याता, प्राचार्य को समयमान वेतनमान के आदेश के लिए अड़े एसएनएस चैहान ने 29 सितंबर को बैठक में निर्णय पारित कर आदेश जारी करने की सहमति दी। उक्त सतत प्रयास व गंभीरता से शिक्षकीय समस्याओं के लिए मंत्रियों व अधिकारियों से काम लेने के दबाव बनाने पर संगठन की उज्जैन जिला इकाई के संगठन मंत्री सुभाष पाटीदार ने प्रांताध्यक्ष सहित प्रांतीय इकाई का आभार माना।