top header advertisement
Home - उज्जैन << नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित शिविर में 40 युवाओं ने किया रक्तदान

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित शिविर में 40 युवाओं ने किया रक्तदान


उज्जैन @ पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण युवाओं से एक रक्तदान शिविर सेठी नगर में आयोजित किया गया। रक्तदान करने हेतु 6 विकासखण्डों से 60 युवा उपस्थित हुवें थें। जिसमें से 40 युवाओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद राधेश्याम वर्मा ने पं. उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते केन्द्र के जिला समन्वयक राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किये स्वच्छ भारत मिशन, बेटी-बचाओं, बेटी-पढाओं, जनधन योजना, डिजीटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों में युवा अहम भुमिका निभा सकते हैं। आप युवा मण्डलों के माध्यम से गाॅव में परिर्वतन ला सकते हैं। कार्यक्रम में रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. एस. एन भीलवार ने दूर किया। संयोजक नेहरू युवा केन्द्र के दारासिंह चैधरी ने कहा की रक्तदान महादान होता है इससे किसी गरीब असहाय बीमार इंसान की जान बचाई जा सकती है। आप ने केन्द्र की गतिविधियों से भी युवाओं को अवगत कराया। संचालन अरविन्द सोलंकी व आभार प्रियंका सोनी ने माना। स्वयं सेवक किरण पाटिल, संजय राज, प्रकाश गुर्जर, रोशनी वर्मा, विनोद यादव, अरूण अग्रवाल, सोहनलाल चैहान, शिवराम सिंह, मनोज कुमार, राजु खान, रविन्द्र सिंह, सुनील कुमार, योगेश, जगदीश गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply