उज्जैन जिले के 6 निजी अस्पताल स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिये चिन्हित
उज्जैन । एच-1 एन-1 संक्रमण, मलेरिया, डेंगू तथा चिकन गुनिया के प्रभावी इलाज के
लिये उज्जैन जिले के छह निजी अस्पताल स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये चिन्हित किये गये हैं। उज्जैन जिले
के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, जीडी बिरला अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, पाटीदार अस्पताल, सीएचएल अपोलो
अस्पताल, एसएस अस्पताल चिन्हित किये गये हैं। इन अस्पतालों में भी स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये पीड़ित
मरीजों का इलाज किया जायेगा। प्रदेश में अब तक 73 अस्पताल चिन्हित किये गये हैं, जहां पीड़ित मरीजों का
इलाज किया जायेगा।
प्रारंभिक लक्षण को न करें नजरअंदाज
मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण की पहचान प्रारंभिक अवस्था में ही कर ली जाये एवं उपचार
प्रारंभ कर दिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। एच-1 एन-1 के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-
जुकाम, खाँसी, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार के साथ यदि साँस लेने में तकलीफ हो, तो इसे
नजरअंदाज न करें, तत्काल अस्पताल जाकर तुरंत अपनी जाँच करायें। एच-1 एन-1 संक्रमण पॉजिटिव
पाये जाने पर पूर्ण उपचार लें। स्वाइन फ्लू संक्रमण से बचाव ही उपचार है। सावधानी बरतकर संक्रमण
से बचा जा सकता है।