जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों, मांगों और सुझावों को अलग-अलग छांटकर कार्यवाही करें आमजन को एक ही समस्या को लेकर बार-बार न आना पड़े कलेक्टर ने जनसुनवाई में दिये निर्देश
उज्जैन। प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के दौरान आज
कलेक्टर ने बृहस्पति भवन में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में
आने वाली शिकायतों, मांगों और सुझावों को अलग-अलग छांट कर उन पर आवश्यक कार्यवाही की
जाए। सभी अधिकारी आमजन की समस्या का तत्काल निराकरण करें ताकि एक ही समस्या या
शिकायत को लेकर उन्हें बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केवल
मंगलवार ही नहीं बल्कि सभी कार्य दिवसों पर जनसुनवाई के अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों पर
तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि वे अधिक समय तक कार्यालय में लंबित न रहें। सभी जिला
कार्यालयों के प्रमुख इस बात का विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
दिये। अब्दालपुरा निवासी सुरेश पिता तुलसीराम ने आवेदन दिया कि उनका खाता जिस बैंक में है वहां
उनकी गैस सब्सिडी राशी जमा कराने के स्थान पर किसी अन्य बैंक के खाते में स्थानीय गैस एजेंसी
द्वारा भेजी जा रही है। इस पर जिला खाद्य अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा
गया।
उमा देवी पति दुलीचंद निवासी अमर नगर उज्जैन ने आवेदन दिया कि उनके इकलौते पुत्र की
आग में जलकर मृत्यु हो गयी है। घर में पुत्र के अलावा कोई और अन्य सदस्य नहीं है, जो काम कर
उनका भरण पोषण कर सके। अत: उन्हें शासन से आर्थिक सहायता प्रदाय की जाए। इस पर
तहसीलदार उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम डेंडिया तहसील उज्जैन निवासी मुकेश पिता अंतर सिंह ने आवेदन दिया कि उनके सिर
का ऑपरेशन उन्होनें स्थानीय चिकित्सालय में करवाया था। ऑपरेशन के ईलाज के लिए उनके माता-
पिता ने बीपीएल होने के कारण कर्जा लिया था। आवेदक ने ईलाज में लगी राशी को मुख्यमंत्री
सहायता योजना के अंतर्गत दिलाई जाने बाबत निवेदन किया, जिस पर एसडीएम उज्जैन को मामले
की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पंवासा मक्सी रोड़ निवासी आशा बाई पति पुरूषोत्तम मालवीय ने आवेदन दिया कि वे बीपीएल
हैं और अपनी पुत्री की शादी के लिए उन्होनें शासन की ओर से प्राप्त होने वाली विवाह प्रोत्साहन
राशी के लिए आवेदन दिया था, परंतु आवेदन देने के तीन माह बाद भी उन्हें प्रोत्साहन राशी अभी तक
प्रदान नहीं की गई है। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये।
गीता कॉलोनी निवासी संजय तोलानी पिता पुरूषोत्तम तोलानी ने आवेदन दिया कि पड़ोसी
द्वारा मकान के पास होटल का निमार्ण कराया जा रहा है तथा आवेदक के मकान के आगे स्थित
शासकीय मार्ग पर अवैध निमार्ण कराया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम को जांच कर
उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पंवासा निवासी पार्वती बाई पति हरिओम ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी बहु द्वारा
उनके पति को उकसा कर उन्हें घर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें उनके कुछ
रिश्तेदार भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने उक्त लोगों के विरूध्द कार्यवाही कर उनकी जान माल की
रक्षा करने का निवेदन किया, इस पर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने
को कहा गया।
शासकीय उमावि खेड़ा खजुरिया तहसील महिदपुर निवासी सहायक शिक्षक आत्माराम पनवाड़िया
ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा पुत्र के विवाह के लिए भविष्य निधि खाते से पार्ट
फायनल निकालने हेतु जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन दिया गया था। वहां से राशी स्वीकृत भी हो
चुकी है परंतु उप कोषालय महिदपुर द्वारा बिल लेने से मना कर दिया गया है। बिल की शासन की
नयी व्यवस्था के अनुसार ऑनलाईन स्वीकृति भी नहीं हो पा रही है। इस वजह से पुत्र के विवाह की
तैयारियों में उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर
तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी हरीश गुड़पालिया ने शहर के मध्य घनी आबादी वाले क्षेत्र नईसड़क से पटाखे
व अन्य अग्नि युक्त ज्वलनशील पदार्थों की दुकानों को हटाकर शहर की आबादी से दूर वाले क्षेत्र में
स्थानांतरित करने बाबत आवेदन दिया। जिस पर एडीएम को नियमानुसार यथोचित कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा अन्य प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई।