top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये शालाओं का पंजीयन करें संभागायुक्त श्री ओझा ने दिए कलेक्टर्स को निर्देश

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये शालाओं का पंजीयन करें संभागायुक्त श्री ओझा ने दिए कलेक्टर्स को निर्देश


 

उज्जैन । भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय’ योजना के
अन्तर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 प्रारम्भ किया गया है। इसका उद्देश्य शालाओं में स्वच्छता
में उत्कृष्टता लाना, व्यवहार परिवर्तन तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिये प्रोत्साहित करना
है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे 31 अक्टूबर तक
अपने जिले के समस्त स्कूलों का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामांकन एवं पंजीयन कराएं।
संभागायुक्त श्री ओझा ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में सभी क्षेत्रों को खुले में शौच से
मुक्त बनाने के लिए सघन प्रयास किए जाएं तथा विद्यालयों में स्वच्छता के सभी मापदण्ड पूरे किए
जाएं। साथ ही जिलों में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी संभाग स्तर पर भिजवाएं।
इसके लिए एक अधिकारी को तैनात करें, जो संभागीय बैठक में उपस्थित होकर जानकारी दे सके।
संभागायुक्त ने कलेक्टर्स से कहा है कि वे इस कार्य की समीक्षा विशेष रूप से समयावधि बैठक
में प्राथमिकता के आधार पर करें। इस कार्य के संभागीय स्तर पर क्रियान्वयन के लिए यूनिसेफ से
संभागायुक्त कार्यालय में श्री सारस्वत नायक (8269599889) को समन्वयक अधिकारी बनाया गया है।

Leave a reply