top header advertisement
Home - उज्जैन << दशहरा मैदान पर जलेगा 171 फीट का रावण

दशहरा मैदान पर जलेगा 171 फीट का रावण


उज्जैन @ शहर के 10 स्थानों पर रावण दहन होता है लेकिन कार्तिक मेला ग्राउंड और दशहरा मैदान पर जलने वाले रावण का विशेष महत्व है। इस बार दशहरा मैदान पर आधुनिक 171 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है। पुतला हंसेगा और बोलेगा भी। उसके हाथों में ड्रेगन तलवार होगी। दशहरा मैदान पर इस रावण का दहन किया जाएगा। इसके लिए कलाकार पुतला बनाने में जुट गए हैं। विजयादशमी के अवसर रावण दहन के दौरान दूसरे शहरों से आतिशबाजी करने कलाकारों को भी बुलाया गया है।

Leave a reply