सोयाबीन काटने जा रहे मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 40 से ज्यादा घायल
Ujjain @ जिले के बनीखेड़ा से सोयाबीन काटने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रण होने से पलटी खा गई। इसमें 48 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को महिदपुर अस्पताल में रैफर किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वाहन का नंबर एमपी 13 जीए 3027 है। राघवी थाना एसआई दिनेश भोजक ने बताया चालक वाहन से अचानक नियंत्रण खो बैठा जिससे वह पलट गई। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है।